Friday, October 26, 2007

मुझे रोक कर......

मुझे रोक कर,
खुद चले जाते हो,
कम से कम ,
एक बार कह तो देते,

आप जाना चाहते हैं
कहाँ थे हम आपको ,
रोकने वाले ,
आपके इक्क्षा के बगेर,

खैर अब चले ही गए,
तो आने कि कोशिश करना
कि आप जल्दी आ सको

मेरी निगाहे ताक रही
होगी राह पर जिधर से
आप आओगे
मेरे कान कर रहे होंगे
इंतजार आपके कदमो कि
आहट सुनने के लिए।

मुझे रोक कर,
खुद चले जाते है,
कम से कम ,
एक बार कह तो देते ................


"Azad Sikander"

No comments: