Thursday, October 25, 2007

हम मिलेंगे……हम फिर मिलेंगे

मिल कर बिछड़्ना तो है ही,
याद तो आयेगे ही साथ बिताये लम्हे,
वो संग खिल्खिलाना,
नाक-झोंख, मिल कर रोना,
एक दूसरो को मानना,

जा रहा हुँ आज,
मिलने के लिए,
करेगा इंतजार वो मोड़,
जिसमे हम मिलेंगे

उमीद का दामन थामे रहना,
लेगा समय परीक्षा,
न डिगना,
बस रखना याद तुम,
हम मिलेंगे……हम फिर मिलेंगे।


"Azad Sikander"

No comments: