Thursday, October 25, 2007

वाँहः रे इन्सान

वाँहः रे इन्सान ,
छोड़ मन के मूरत,
पूजत है ,
पत्थर के मूरत,
पूजत- पूजत मर गए ,
पर न तोरा पईलाँ ,
न मन के ही संतोख मिलल .
फिर भी न छोड़्त है पत्थर,
पूजन...........


"Azad Sikander"

No comments: