तुझको आना होगा
किया वादा निभाना होगा
तुम बिन ये फगुआ फीका रे
इह फगुआ में
रंग हिन् दिल में
प्यार के रंग भरना होगा
तुझको आना होगा रे
तुम बिन लागे ये मन,
बिन मछली के ताल
आजा रे इह फगुआ में
तुम बिन होली के रंग फीका रे
आजा-आजा रे
भर दे इस फगुआ में
प्यार के रंग
आजा- आजा रे…………
"Azad Sikander"
1 comment:
Good work....
Keep going
Post a Comment