Wednesday, October 31, 2007

सारी प्रिथ्वी को कागज.....

सारी प्रिथ्वी को कागज,
सारी जंगल को कलम,
सातों समुद्रो को स्याही,
बना कर लिखने पर भी,

मैं बयान नहीं कर पाऊन्गा,
"आप" से " तुम " में ,
जितना खुशी हुई थी,
उससे कई गुना ज्यादा,
"तुम" से "आप" में दुख होती हैं,

पर........

मैं तब भी वही था ,
अब भी वही हुँ बस,
कुछ सलीके बदल गए
सम्बंधो के

तथाकथित समाज द्रारा,
लादे गए संबंधो ,
और जिम्मेदारियों से,

जिसको तोड़ने कि जिम्मेदारी,
मुझ जैसो पर हैं,
पर हिम्मत कहाँ ?
तूफान से लोहा लेने कि..........

"Azad Sikander "

No comments: